LATEST:


MERI KAHANI

Friday, September 24, 2010

Ankho ki Bhasha / आँखों की भाषा

गर्मी से झुलसते शरीर से जब स्पर्श करता शीतल हवा..अपने प्यार को चाँद में तलाशना और बंद लबो से संगीत बनाना...कुछ स्पर्श कई तालो को खोल जाते है बंद परे यादो के गृह में अनमोल पलो के संदूक को ..उन लम्हों कैद कुछ फूल होते है तो कुछ शूल..पर जरूरत है कभी कभी बंद परे घर के ताले को खोलना... अपने गाँव से शहर तक का सफ़र के बिच की पुलिया को देखना...बहुत कुछ होते है जो बयाँ करना चाहता हूँ पर आँखों की भाषा पढता कोई नहीं....


(शंकर शाह)

1 comment:

  1. बिल्कुल सच हर कोई आँखो की भाषा नही पढ़ पता ! वो बहुत दिल के करीब होते हैं जिन्हे ये विद्या आती है !

    ReplyDelete

THANKS FOR YOUR VALUABLE COMENT !!