कभी सोचा है मैदान के बीचो बीच से एक रास्ता क्यों नजर आता है...या कभी सोचा की मैं उसपे हिन् क्यों चला...किसी ने मुझसे पूछा और कह दिया "दुसरे चलते है सो मैं भी उसी का अनुसरण कर लिया"...कभी नहीं सोचा की ऐसा मैंने क्यों किया.हो सकता था की मैं अगर रास्ता बदलता तो सायद राह और आसान हो जाता.पर एक डर था की अगर मैं राह बदलता हूँ तो सायद भटक न जाऊ या आगे कोई कठिन मोड़ न आ जाये...इसी तरह धर्म और आस्था का रास्ता है...सब सोच समझ के दरवाजे को हम बन्द कर बस उसका अनुसरण करते है..दुसरे कर रहे है न...तस्सली तो है..
(शंकर शाह)
No comments:
Post a Comment
THANKS FOR YOUR VALUABLE COMENT !!