जिंदगी सालो का गणित नहीं है...पलो का जीना है...पलो को जोड़ जोड़ के अर्धसतक और सतक पूरा होता है...जैसे बूँद बूँद से सागर...मुझे सागर सा नहीं बनना..मुझे नदियो उस तट सा बनना है ताकि मै अनुभूति कर कर सकू नदियो के शीतलता,मधुता और उनके त्याग की जो प्रयास है.....
शंकर शाह