LATEST:


MERI KAHANI

Monday, November 7, 2011

Wo Kayar Nahi Tha / वो कायर नहीं था

एक लाश पड़ी थी चौराहे पे
कुछ मासूम बिलख रहे थे
मैंने समझना चाहा
क्यों एक नदी, समुन्द्र
आने से पहले भटक गया,
मैं जानना चाहा क्यों
क्यों एक शरीर,
आत्मा से जीत गया,

चेहरे पे भूख की लकीर थी,

आँखों में उफ़ अजब सा दर्द था
सायद आंशु की जगह खून टपके होंगे
पैरो में पड़ा चप्पल, सुना रहा था
कहानी उसके दौड़ की,
जो किसी मैदान में दौड़ने के
निशान जैसा न था,
सायद दौड़ रहा था पेंसन के लिए,
ताकि राशन के दो दाने मिटा दे
भूख बिलखते परिवार के,
उसके बिधवा बहु के,
बिलखते उसके बच्चो के,
चेहरे पे एक तेज था,
सायद उसे उम्मीद रहा होगा,
जीतेगा वो, कोई तो पिघलेगा,
और मिल जायेगा उसे पेंसन,
उम्मीद रहा होगा सायद भगवान
पे भी, हाँ हो सकता है,
ऊपर वाला भी कुछ,
लाचारी के रात में
एक अच्छा सुबह छुपा रखा होगा,
या चलती लाशो में  जान डाल देगा,

देख कर लगा वो कायर नहीं था

यूँ हिन् वो नहीं मरा होगा
पहले नोंचा गया होगा सरकारी 
कौवों से, फिर  बची हड्डियो को
बुद्धिजीवी कुत्तो ने नोचा होगा,

हर बलात्कार के बाद,

कुछ बची होगी जान उस शरीर में
गले की रेखा बता रही,
आखरी साँस उम्मीद से टुटा होगा,


(शंकर शाह)






No comments:

Post a Comment

THANKS FOR YOUR VALUABLE COMENT !!